छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नर्मदा मिशन के संस्थापक एवं प्रकृति उपासक सद्गुरु समर्थ श्री दादा गुरुजी मंगलवार को जबलपुर से छिंदवाड़ा आगमन होगा। नर्मदा मिशन के विवेक सिंह चौहान ने बताया कि सुबह 11.30 बजे ग्राम कुंडा में दादागुरु श्री बिल्वपत्र वाटिका की स्थापना करेंगे। इसके बाद आशीर्वचन, गुरु पूजन व महाप्रसाद का आयोजन होगा। कुंडा से प्रस्थान कर सद्गुरुदेव सेवा सदन कार्यालय, माता मंदिर चांद, खमरा, उल्हावाड़ी होते हुए बिछुआ गणेश मठ पहुंचेंगे। शाम 5.30 बजे नरसिंहपुर रोड स्थित दादा कुटी में वे भक्तों से भेंट करेंगे तथा शाम 7 बजे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। महामंडलेश्वर वैभव अलोनी, शैलेन्द्र रघुवंशी, दान सिंह ठाकुर पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, प्रियवर सिंह ठाकुर, गोलू नागरे, राजेश रघुवंशी एवं इंद्रपाल पटेल ने समस्त धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है। ईएमएस/मोहने/ 01 सितंबर 2025