अंतर्राष्ट्रीय
02-Sep-2025
...


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल गाजा में युद्ध जीत रहा है, लेकिन इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्होंने इजरायल को पब्लिक रिलेशंस (जनसंपर्क) की दुनिया में हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की है। ट्रंप का मानना है कि इस युद्ध से इजरायल की छवि को काफी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले की तुलना में अमेरिकी कांग्रेस में इजरायल की लॉबी (समूह) का नियंत्रण कम हुआ है। ट्रंप ने 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले को विध्वंसक दिन बताया। ऐसा माना जाता है कि ट्रंप इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के हमास के साथ किसी समझौते के लिए तैयार न होने के फैसले का समर्थन करते हैं। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल के लिए जितना काम किया है, उतना किसी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं किया। वहीं ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने गाजा में पर्याप्त सहायता सामग्री न पहुंचने देने पर इजरायल के प्रति नाराजगी व्यक्त की। लैमी ने गाजा के लिए चिकित्सा सहायता के लिए अतिरिक्त 1.5 करोड़ पाउंड की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन गाजा के गंभीर रूप से बीमार और घायल बच्चों को इलाज के लिए अपने अस्पतालों में लाने पर काम कर रहा है। उन्होंने गाजा की स्थिति को प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि 21वीं सदी की मानव-निर्मित आपदा बताया। आशीष दुबे / 02 सिंतबर 2025