02-Sep-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा देशभर में जारी स्वच्छता अभियान 2025 के परिप्रेक्ष्य में 02 सितंबर 2025 को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन एवं प्रेरणा से स्वच्छता शपथ एवं विभिन्न श्रमदान कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बरेका के लोको डिवीजन में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ लेकर किया गया। शपथ समारोह के उपरांत लोको टेस्ट शॉप में एक गहन श्रमदान अभियान आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रमदान के दौरान परिसर में फैले कचरे, अनुपयोगी वस्तुओं एवं कबाड़ की सफाई की गई। साथ ही समस्त कार्यस्थल की धूल-मिट्टी हटाकर उसे साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित किया गया। अन्य जागरूकता कार्यक्रम में बरेका कारखाना परिसर के लोको असेंबली शॉप मीटिंग रूम के पास स्वच्छता जागरूकता विषय पर भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक का मंचन कूड़ा--कचरा न फैलाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में कर्मचारियों, अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों और आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नाटक की सराहना की। इसी क्रम में बरेका के टीओटी भवन में स्वच्छता और कूड़ा-मुक्ति के संबंध में क्या करें/ क्या न करें (Do/Don’t) नोटिस प्रदर्शित किए गए। इन नोटिसों का उद्देश्य कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों को स्वच्छता बनाए रखने, कूड़ा प्रबंधन के साथ ही अधिकारी विश्राम गृह में डस्टबिन के उचित उपयोग को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस पहल के तहत अधिकारी विश्राम गृह के विभिन्न क्षेत्रों में डस्टबिन स्थापित किए गए, ताकि स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण बनाया जा सके। यह अभियान रेल मंत्रालय के स्वच्छता अभियान -2025 के व्यापक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बरेका प्रशासन द्वारा सभी कर्मचारियों और आगंतुकों से अपील की गई है कि वे इन दिशानिर्देशों का पालन करें और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/02/09/2025