ऋषिकेश (ईएमएस)। उत्तराखंड में संगठन स्तर पर जल्दी ही कांग्रेस में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। यह बदलाव कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए होगा। इसके लिए कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम शुरू किया गया है। आज कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और देहरादून के जिला प्रभारी पर्यवेक्षक बीएम संदीप ऋषिकेश में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी सभी जिलों में पर्यवेक्षक बनकर पहुंच रहे हैं जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोकल पदाधिकारियों से मुलाकात कर वर्तमान में नियुक्त जिला अध्यक्ष की कार्यशैली और संगठन हित में किया जा रहे कार्यों की जानकारी जुटा रहे हैं। इसके अलावा नए जिला अध्यक्ष के लिए भी रायशुमारी करने में लगे हैं। यह जानकारी जुटाकर कांग्रेस हाईकमान के सामने रखी जाएगी। इस संबंध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और देहरादून के जिला प्रभारी पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने ऋषिकेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर तक वह पछवादून और परवादून के सभी ब्लॉक क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान तमाम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जाएगी और जिले में उन्हें किस प्रकार का जिला अध्यक्ष चाहिए इस संबंध में जानकारी एकत्रित होगी 14 सितंबर तक जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। नया जिला अध्यक्ष कौन होगा इसकी घोषणा दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी। उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करना इस समय राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/02 सितम्बर 2025