:: 50 इलेक्ट्रिक बसों और मंदिर के पुनर्विकास का करेंगे शुभारंभ :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 सितंबर, 2025 को सुबह 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में स्वच्छता से ही सेवा अभियान के तहत आयोजित एक भव्य समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे इंदौर को लगातार स्वच्छ बनाए रखने वाले सफाई मित्रों का सम्मान करेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यह आयोजन इंदौर की स्वच्छता की रीढ़ माने जाने वाले इन कर्मवीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी समारोह के दौरान, मुख्यमंत्री 60 करोड़ रुपये की लागत से 50 नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का भी शुभारंभ करेंगे। ये बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं और शहर की परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाने में मदद करेंगी, जिससे आम नागरिकों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री 7 करोड़ रुपये की लागत से रणजीत हनुमान मंदिर के पुनर्विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य मंदिर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाना और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य विधायक, पार्षद और नागरिकगण उपस्थित रहेंगे। प्रकाश/3 सितम्बर 2025