अंतर्राष्ट्रीय
03-Sep-2025


वाशिंगटन,(ईएमएस)। मैरीलैंड में भारतीय मूल के बुजुर्ग दंपति राज और कला अरिवलाहन के साथ हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। कल्पना करे, आप किसी रेस्तरां में शांति से खाना खा रहे हैं और अचानक एक तेज़ रफ़्तार कार दीवार तोड़कर अंदर घुस जाती है। यह किसी भयानक सपने के सच होने जैसा है। गनीमत रही कि हादसे में जान का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घटना से साफ होता है कि दुर्घटनाएं किसी भी समय, कहीं भी हो सकती हैं। कभी-कभी मामूली-सी गलती भी बड़े हादसे का कारण बन जाती है। जैसा कि इस मामले में हुआ, जब ड्राइवर ने रिवर्स की बजाय ड्राइव मोड में गाड़ी डाल दी, इस कारण यह दुर्घटना हुई। इसतरह का एक और हादसा ह्यूस्टन में हुआ, जिसमें इन्फ्लुएंसर निना सैंटियागो और पैट्रिक ब्लैकवुड बाल-बाल बचे। आशीष दुबे / 03 सिंतबर 2025