-चीन में पुतिन और पीएम मोदी ने कार में की थी मुलाकात, पूरी दुनिया थी हैरान मास्को,(ईएमएस)। चीन में बीते सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में हुई मुलाकात से दुनिया हैरान है। दोनों ने कार में करीब 45 मिनट तक बात की, लेकिन साफ नहीं हो सका था कि किस मुद्दे पर चर्चा हुई। अब पुतिन ने संकेत दिए हैं कि पीएम मोदी के साथ उन्होंने अमेरिका से जुड़े मुद्दे पर बात की थी। हालांकि, उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने कहा कि खैर, यह कोई सीक्रेट तो है नहीं। मैंने मोदी को अलास्का में हुई बातचीत के बारे में बताया था। खास बात है कि यूक्रेन युद्ध के मुद्दे को लेकर पुतिन ने अगस्त में ट्रंप से अलास्का में मुलाकात की थी। दोनों के बीच किसी ठोस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई थी। इसके बाद पुतिन और मोदी की फोन पर भी बात हुई थी, जिस दौरान अलास्का में हुई बैठक के बारे में भारतीय पक्ष को जानकारी दी गई थी। तब पीएम मोदी ने लिखा था- मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद, फोन कॉल के लिए और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक की साझा करने के लिए। भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान -प्रदान के लिए तत्पर हूं। बीते सप्ताह पुतिन और मोदी चीन के तियानजिन में एससीओ के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। वहां आधिकारिक वार्ता से पहले दोनों नेताओं ने एक ही कार में बैठक स्थल तक एक साथ यात्रा की थी। खास बात है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात ऐसे समय पर हुई थी, जब ट्रंप रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत को निशाना बना रहे हैं। अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है और अब प्रतिबंधों की चेतावनी दे रहे हैं। सिराज/ईएमएस 04सितंबर25