अंतर्राष्ट्रीय
03-Sep-2025


वाशिंगटन,(ईएमएस)। भारत और अमेरिका के बीच तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो द्वारा दिए गए भारत विरोधी बयानों पर अमेरिकी हिन्दू समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नवारो के बयानों को लेकर अमेरिकन हिन्दू अगेंस्ट डिफेमेशन और हिन्दूपैक्ट जैसे हिन्दू संगठनों ने नवारो की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है। संगठनों का आरोप है कि नवारो ने हिन्दू विरोधी टिप्पणियाँ की हैं, जिसमें जातिगत संदर्भों का गलत इस्तेमाल और हिन्दू प्रार्थनाओं का मज़ाक उड़ाना शामिल है। इन संगठनों ने नवारो के बयानों को गलत और हिन्दूफोबिक बताया है। नवारो ने कहा था कि भारत रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा है और इसका लाभ केवल ब्राह्मणों को मिल रहा है, जबकि आम भारतीयों को इससे कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है। उन्होंने भारत को टैरिफ का महाराजा भी कहा था। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान लगाते हुए एक तस्वीर को भी पोस्ट किया, जिसका मज़ाक उड़ाया गया। हिन्दूपैक्ट की अध्यक्ष दीप्ति महाजन ने इसे धार्मिक और कूटनीतिक दोनों तरह से अनुचित बताया है। हिन्दू संगठनों ने यह चेतावनी भी दी है कि नवारो की बयानबाजी न केवल अमेरिका में हिन्दुओं के खिलाफ नफरत को बढ़ावा दे सकती है, बल्कि यह भारत और अमेरिका के बीच की साझेदारी के लिए भी एक बड़ा खतरा है। इन संगठनों ने नवारो के बयानों को औपनिवेशिक हथियार बताकर कहा कि यह हिन्दू समाज को नीचा दिखाने की कोशिश है। हिन्दूपैक्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अजय शाह ने कहा कि नवारो जैसे लोगों के लिए अमेरिकी राजनीति में कोई जगह नहीं है, क्योंकि उनके बयान दोनों देशों के संबंधों को खराब कर सकते हैं। आशीष दुबे / 03 सिंतबर 2025