काबुल,(ईएमएस)। अफगानिस्तान में हाल ही में आए भूकंप से हुई तबाही के बाद बचाव कार्यों में कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं। इन्हीं चुनौतियों के बीच, अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिख समुदाय के लोग भी प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अफगानिस्तान के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल को संचार और संपर्क की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भूकंप के कारण हुए भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से बचाव कार्य बाधित हुए। इसके अलावा, हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण भी कुछ सड़कें पहले से ही बंद थीं। इसके बाद, इस क्षेत्र में कई आफ्टरशॉक्स भी आए, जिसमें मंगलवार को 5.2 तीव्रता का एक और झटका शामिल है। इन झटकों ने भी बचाव कार्यों को और मुश्किल बना दिया। इन चुनौतियों के बावजूद, अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख समुदाय के लोगों ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने पूर्वी प्रांतों में भूकंप प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भेजी है। काउंसिल ऑफ हिंदू एंड सिख माइनॉरिटीज ऑफ अफगानिस्तान के अध्यक्ष मंजीत सिंह लांबे ने बताया कि अफगानिस्तान के सिखों ने विदेशों में रह रहे प्रवासी समुदायों और विश्व हिंदू संघ के साथ मिलकर यह मानवीय सहायता भेजी है। अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील प्रतिबंधों और सहायता में कटौती का सामना कर रहे तालिबान शासन ने वैश्विक समुदाय से सहायता की अपील की है। भारत ने पहले ही 1,000 टेंट और 15 टन खाद्य सामग्री के साथ मानवीय सहायता भेजी है, और उसने काबुल को दवाइयों और खाद्य आपूर्ति में लगातार सहायता का आश्वासन भी दिया है। आशीष दुबे / 03 सिंतबर 2025