03-Sep-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) के महासचिव अनिल धूपर को स्विट्जरलैंड में होने वाले डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-1 के लिए भारतीय डेविस कप टीम का प्रबंधक नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामेंट 12 और 13 सितंबर को बेल, स्विट्जरलैंड में आयोजित होगा, जहाँ भारत का मुकाबला मेजबान टीम से होगा। अनिल धूपर पिछले सात वर्षों से भारतीय डेविस कप टीम के प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उनके अनुभव और नेतृत्व से टीम को स्थिरता और मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद है। भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का एक अच्छा मिश्रण है, जिसमें सुमित नागल, एन. श्रीराम बालाजी, मुकुन्द शषिकुमार, यूकी भाम्बरी, आर्यन शाह, करण सिंह और दक्षिणेश्वर सुरेश जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। टीम का नेतृत्व कप्तान रोहित राजपाल और प्रशिक्षक आशुतोष सिंह करेंगे। धूपर की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर मध्य प्रदेश टेनिस संघ (MPTA) के अध्यक्ष अनिल महाजन और अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। यह नियुक्ति न केवल धूपर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि मध्य प्रदेश के टेनिस समुदाय के लिए भी गर्व का विषय है। भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार है। प्रकाश/03 सितम्बर 2025