03-Sep-2025
...


:: साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती : पुलिस उपायुक्त दंडोतिया इंदौर (ईएमएस)। भारत की प्रमुख नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) ने आज इंदौर में नॉकआउट डिजिटल फ्रॉड नामक साइबर धोखाधड़ी जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान बजाज फाइनेंस के 100 शहरों में चल रहे व्यापक साइबर सुरक्षा कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों और कॉलेज के छात्रों को डिजिटल धोखाधड़ी के विभिन्न रूपों से अवगत कराना और उन्हें अपनी डिजिटल संपत्ति सुरक्षित रखने के उपाय सिखाना है। यह कार्यक्रम पिछले वर्ष रिजर्व बैंक द्वारा जारी ‘फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट’ संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया गया था, जिसमें धोखाधड़ी की त्वरित पहचान, कर्मचारियों की जिम्मेदारी और जनसहभागिता पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए साइबर क्राइम विभाग के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, राजेश दंडोतिया, ने साइबर अपराध को समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा, जिस तरह हम अपने शहर को स्वच्छ रखते हैं, उसी तरह हमें डिजिटल दुनिया को भी स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का संकल्प लेना होगा। इंदौर को साइबर अपराध रोकथाम में एक आदर्श शहर बनना चाहिए। दंडोतिया ने आगे कहा कि इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने के साथ-साथ अब साइबर-जागरूक शहर के रूप में भी उभर रहा है, जो विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और प्रयासों से संभव हुआ है। उन्होंने इस अभियान को एक सक्रिय और शैक्षिक पहल बताया, जिसमें शिक्षा, तकनीक, कानून का पालन और समाज की भागीदारी का समन्वय है। निवृत्त न्यायमूर्ति विष्णुशंकर सोनी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, साइबर क्राइम केवल एक तकनीकी खतरा नहीं, बल्कि एक सामाजिक चुनौती भी है। कानून अपराधियों को सजा दे सकता है, लेकिन जागरूकता ही असली सुरक्षा की पहली दीवार है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, हमारे ग्राहकों की आर्थिक सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसीलिए हम विभिन्न माध्यमों से लगातार साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं। नॉकआउट डिजिटल फ्रॉड अभियान के तहत ओटीपी, पिन, संदिग्ध ईमेल, एसएमएस और अनजान ऐप्स से बचाव जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा टिप्स दिए जाते हैं। कंपनी बड़े शहरों और गांवों में कार्यशालाएं और सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक भागवत चौहान और पूर्व पुलिस उपअधीक्षक विजय डेविड भी उपस्थित थे। प्रकाश/03 सितम्बर 2025