नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से नई दिल्ली में मुलाकात की। वोंग तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को भारत पहुंचे थे। अपनी इस यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इससे पहले आज सुबह वोंग अपनी पत्नी लू त्जे लुई के साथ राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि गांधीजी के सत्य और अहिंसा के सार्वभौमिक आदर्श हमें प्रेरित करते रहते हैं। वहीं मंगलवार को वोंग ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान भारत और सिंगापुर के व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। बातचीत का मुख्य फोकस व्यापार और निवेश, फिनटेक, कौशल विकास, सतत विकास, स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर रहा। इस दौरान दोनों देशों ने सहयोग को गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई। यह बैठक उस समय हुई जब भारत और सिंगापुर अपने राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे कर रहे हैं। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने हाल ही में संपन्न तीसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय राउंडटेबल के नतीजों पर भी चर्चा की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हमने सीमा-पार डेटा फ्लो और पूंजी बाजारों में सहयोग पर भी बात की।” वोंग की इस यात्रा में उनकी पत्नी के अलावा उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है, जिसमें कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। गौरतलब है कि यह उनका प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का पहला दौरा है। सुबोध/०३-०९-२०२५