इंदौर (ईएमएस)। अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा महाराजा अग्रसेन के 5149 वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों का पहला न्यौता बुधवार को खजराना गणेश को समर्पित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, राजेश गर्ग केटी, विष्णु बिंदल तथा कार्यक्रम संयोजक गोविंद सिंघल, संजय बांकड़ा, प्रयोग गर्ग एवं राहुल गोयल बंटी तथा यूथ क्लब के अध्यक्ष अंकित गोयल फार्मा एवं सचिव हितेश गोयल, उपाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष सौरभ बालाजी सहित यूथ क्लब के अनेक प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे। खजराना गणेश के अलावा इस अवसर पर कुलदेवी महालक्ष्मी के मंदिर में भी न्यौता दिया गया। सभी समाजबंधुओं ने दोनों मंदिरों में आरती कर अग्रसेन जयंती महोत्सव के सभी कार्यक्रमों को निर्विघ्न संपन्न करने और समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि इस बार यूथ क्लब के आमंत्रण पर 14 सितम्बर को युग कवि डॉ. कुमार विश्वास भी इंदौर आएंगे और रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल पर ‘कोई दीवाना कहता है’ कार्यक्रम में अपने ख्यातनाम कवियों के साथ प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ 7 सितम्बर से हो जाएगा। महोत्सव के कार्यक्रमों में सोमवार, 8 सितम्बर को गौतमपुरा जूनी इंदौर स्थित छात्रावास भवन में बच्चों की सेवा, 9 सितम्बर को देवगुराड़िया स्थित वृद्धाश्रम एवं कालानी नगर स्थित उन्मुक्त आनंद मानव सेवा केन्द्र पर सेवा कार्य, 10 सितम्बर को महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ, 16 सितम्बर को प्रकाश नगर स्थित हेलन केलर अंधशाला, 17 सितम्बर को अहिल्या माता गौशाला पर गौसेवा, 18 सितम्बर को विद्याधाम आश्रम पर गौसेवा तथा 22 सितम्बर को अग्रसेन जयंती के मुख्य महापर्व पर सुबह 8 बजे अग्रवाल नगर स्थित अग्रसेन उद्यान पर प्रतिमा पूजन और सुबह 9 से 10 बजे तक अग्रसेन चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कवि सम्मेलन के संयोजक अतुल अग्रवाल, संदीप गोयल आटो, राजीव बांकड़ा एवं दिनेश बंसल जूनी इंदौर ने बताया कि 14 सितम्बर को अभय प्रशाल में होने वाले कार्यक्रम में प्रवेश की व्यवस्था आमंत्रण पत्र के आधार पर रहेगी। डॉ. कुमार विश्वास के साथ प्रख्यात कवि शशिकांत यादव, दिनेश बावरा, साक्षी तिवारी एवं गौरव साक्षी सहित अनेक लोकप्रिय कवि अपनी इंद्रधनुषीय रचनाओं से आमंत्रित समाजबंधुओं एवं काव्य प्रेमियों का मनोमंथन करेंगे। प्रकाश/3 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पर अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों का पहला न्यौता समर्पित करते क्लब के पदाधिकारी।