राष्ट्रीय
03-Sep-2025


:: एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत, सरकार का सख्त रुख :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में चूहों के काटने से दो नवजात शिशुओं की मौत के बाद, राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इस हृदयविदारक घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल उच्च-स्तरीय जाँच के निर्देश दिए हैं। :: दूसरा नवजात भी हुआ लापरवाही का शिकार :: अस्पताल में यह दुखद घटना एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार हुई। बुधवार को, चूहों के काटने का शिकार हुई एक और नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल के उप-अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने पुष्टि की कि 1.60 किलोग्राम वजनी बच्ची की मृत्यु सेप्टीसीमिया (रक्त संक्रमण) से हुई। बच्ची जन्मजात विकृतियों से भी पीड़ित थी और उसके बाएं हाथ की दो उंगलियों पर चूहों के काटने के निशान थे। इससे पहले, मंगलवार को भी इसी तरह की घटना में एक अन्य नवजात की मौत हो गई थी, जिसकी वजह निमोनिया बताई गई थी। दोनों ही शिशु अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती थे। :: मुख्यमंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन :: बुधवार को इंदौर के अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस घटना से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रमुख सचिव और स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर एक उच्च स्तरीय जाँच का आदेश दिया है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। :: अस्पताल प्रशासन ने की कार्रवाई :: घटना की गंभीरता को देखते हुए, अस्पताल प्रशासन ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए दो नर्सिंग अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और एक नर्सिंग अधीक्षक को पद से हटा दिया है। साथ ही, अस्पताल में साफ-सफाई और Pest Control का काम संभालने वाली निजी फर्म पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाकर उसे चेतावनी पत्र भी जारी किया गया है। प्रकाश/3 सितम्बर 2025