राष्ट्रीय
04-Sep-2025
...


-राजमार्ग मंत्रालय के ताजा आंकड़े चौंकाने वाले, एक साल में 4.8 लाख एक्सीडेंट्स नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत में हाईवे चौड़े हो रहे हैं, गाड़ियां मॉडर्न हो रही हैं और रोड सेफ्टी को लेकर कई प्रोग्राम भी चल रहे हैं, लेकिन इन सबके बावजूद सड़क हादसों का खतरा कम नहीं हुआ है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ताजा आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में देशभर में करीब 4.8 लाख सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 1.72 लाख लोगों की जान चली गई और 4.62 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक सड़क हादसे सबसे ज्यादा नेशनल हाईवे पर हुए हैं जहां कुल हादसों का करीब 31 फीसदी हुआ। इसके अलावा 22 फीसदी स्टेट हाईवे और बाकी करीब 47 फीसदी दूसरी सड़कों पर हुए। वहीं तमिलनाडु नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा हादसे हुए हैं। वहीं, मौतों के मामले में यूपी सबसे ऊपर है यानी गाड़ियों की रफ्तार और ट्रैफिक बढ़ने के साथ-साथ खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। इन हादसों का सबसे ज्यादा शिकार युवा पीढ़ी हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 18 से 45 साल के लोग कुल मौतों का 66 फीसदी हिस्सा हैं। वहीं, 18 से 60 साल की उम्र के लोगों को देखें तो ये आंकड़ा 83 फीसदी है। इतना ही नहीं, पैदल यात्री, साइकिल और टू-व्हीलर सवार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और मौतों में इनकी हिस्सेदारी करीब 68 फीसदी है। ये आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ सरकार ही नहीं, सबको मिलकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए वरना आने वाले सालों में हालात और भी बिगड़ सकते हैं। सिराज/ईएमएस 04 सितंबर 2025