अंतर्राष्ट्रीय
04-Sep-2025
...


तुर्की (ईएमएस)। तुर्की के उत्तरी तट पर एक ब्रांड न्यू यॉट डोल्से वेंटो लॉन्चिंग के महज 15 मिनट बाद ही समुद्र में डूब गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला ज़ोंगुलदाक के एरेग्ली ज़िले का है, जहां मंगलवार को यह हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.3 करोड़ रुपए) की कीमत वाली यह लग्ज़री यॉट पहली ही यात्रा में समंदर में डूब गई। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यॉट को जैसे ही पानी में उतारा गया, कुछ तकनीकी खराबी की वजह से वह 15 मिनट के भीतर ही डूबने लगी और पूरी तरह समुद्र में समा गई। इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग देखते ही देखते यॉट को डूबते हुए रिकॉर्ड कर रहे हैं।