व्यापार
04-Sep-2025
...


नई ‎‎दिल्ली (ईएमएस)। बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गुरुवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी के भावों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोनों धातुओं के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले और कारोबार के दौरान लगातार नीचे आते गए। सोने का अक्टूबर वायदा कॉन्ट्रेक्ट एमसीएक्स पर 695 रुपए की गिरावट के साथ 1,06,500 रुपए पर खुला। इसमें 1,300 रुपए की गिरावट हो चुकी थी और यह 1,05,895 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसने 1,06,774 रुपए का उच्चतम और 1,05,829 रुपए का न्यूनतम स्तर छुआ। इसी सप्ताह सोने ने 1,07,226 रुपए का सर्वकालिक उच्च स्तर भी दर्ज किया था। वहीं चांदी के दिसंबर वायदा भाव में 1,876 रुपए की गिरावट देखी गई और यह 1,23,996 रुपए पर खुला। कारोबार के समय यह 1,23,820 रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 2,052 रुपए कम है। चांदी ने 1,23,996 रुपए का उच्च और 1,23,748 रुपए का निम्न स्तर छुआ। इस सप्ताह यह 1,26,300 रुपए प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर तक गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यही रुख देखने को मिला। कॉमेक्स पर सोना 3,619.80 रुपए प्रति औंस पर खुला और 3,589 रुपए पर पहुंच गया। वहीं चांदी 41.03 डॉलर पर औंस पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले बंद से 0.51 रुपए कम है। विशेषज्ञों के अनुसार हालिया तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती से बाजार में दबाव बना है। सतीश मोरे/04‎सितंबर ---