व्यापार
06-Sep-2025
...


- जीएसटी सुधारों के चलते भारतीय शेयर बाजार ने बीते सप्ताह शानदार प्रदर्शन किया मुंबई (ईएमएस)। अप्रैल-जून तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 7.8 फीसदी की उम्मीद से बेहतर वृद्धि और वित्त मंत्री द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों के चलते भारतीय शेयर बाजार ने बीते सप्ताह शानदार प्रदर्शन किया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन सप्ताह के अंत तक घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बावजूद मजबूती देखी गई। सप्ताह की शुरुआत सोमवार को देश की जीडीपी वृद्धि दर के आंकड़े सामने आए, जिसमें अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इस खबर से बाजार में तेजी का माहौल बन गया। सेंसेक्स 554 अंक की उछाल के साथ 80,364.49 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 198 अंक चढ़कर 24,625.05 पर पहुंच गया। मंगलवार को विदेशी निवेश की निकासी और वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते बाजार थोड़ा फिसला। सेंसेक्स 206 अंक टूटकर 80,157.88 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 45 अंक गिरकर 24,579.60 पर बंद हुआ। बुधवार को शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की और सेंसेक्स 409 अंक उछलकर 80,567.71 पर और निफ्टी 135 अंक बढ़कर 24,715.05 पर बंद हुआ। 3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी से जुड़े अहम सुधारों की घोषणा की, जिससे निवेशकों में उत्साह देखा गया। गुरुवार को सेंसेक्स ने 888 अंकों की छलांग लगाई और निफ्टी भी 265 अंक तक चढ़ गया। सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में स्थिरता देखी गई। सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 80,710.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,741.00 पर बंद हुआ। बाजार के जानकारों ने कहा ‎कि सप्ताह भर के उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई। आर्थिक विकास और नीतिगत सुधारों ने बाजार की धार को बनाए रखा, जिससे निवेशकों में भरोसा मजबूत हुआ है। आने वाले सप्ताह में बाजार की दिशा घरेलू आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर निर्भर करेगी। सतीश मोरे/06‎सितंबर ---