राज्य
04-Sep-2025
...


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि गर्व से कहना चाहिए – “हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं।” सिंघार ने शबरी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे, तब वह भी आदिवासी ही थीं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की पहचान और अस्तित्व को बचाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी नेताओं को केवल अपने परिवार तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। चाहे वे सरपंच हों, जिला पंचायत सदस्य हों, विधायक हों या अधिकारी, सभी को अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी। सिंघार यहां मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक और राष्ट्रीय करमडार पूजा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।