पश्चिमी सिंहभूम(ईएमएस)।जिले में शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे रेल हादसा हो गया।चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर यार्ड में एक डीजल इंजन (डीएलइ-12933) ने लाइन नंबर 7 पर खड़े पांच डिब्बों को टक्कर मार दी।इस हादसे में दो रेलकर्मी घायल हुए. जबकि एक डिब्बा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, अरविंद कुमार को गर्दन में चोट लगी है। उन्हें उत्कल एक्सप्रेस से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया है।वहीं, सीके बारीक को मामूली चोटें आई हैं।टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक डिब्बा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें दरारें पड़ गईं. इसके अलावा, जिन डिब्बों में भारी उपकरण रखे थे, वे भी पटरी से उतरकर जमीन पर गिर गए।मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।उन्होंने डीजल इंजन के लोको पायलट संजय सिंह और सहायक लोको पायलट नकुल कुमार से पूछताछ करने को कहा है। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।