बिलासपुर (ईएमएस)। तखतपुर थाना पुलिस ने गौवंश हत्या कर मांस की बिक्री और खरीद-फरोख्त करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में की गई, जिसमें पुलिस ने न सिर्फ गौहत्या के आरोपियों को पकड़ा बल्कि मांस खरीदने और सहयोग करने वालों पर भी शिकंजा कस दिया। पुलिस ने इस मामले को संगठित अपराध मानते हुए धारा 111 क्चहृस् सहित कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। ये आरोपी हुए गिरफ्तार अरुण सिंह उर्फ अरुण पास्टर (47 वर्ष), मिशन कंपाउंड तखतपुर, राजेश दयाल उर्फ राजेश मसीह (65 वर्ष), ग्राम भथरी, जरहागांव, मुकेश दयाल उर्फ मुकेश मसीह (60 वर्ष), ग्राम भथरी, जरहागांव, साउल मसीह (28 वर्ष), मिशन कंपाउंड तखतपुर, संजय खेस (55 वर्ष), मिशन कंपाउंड तखतपुर, किशोर कुमार मसीह (56 वर्ष), मिशन कंपाउंड तखतपुर, लीला मसीह उर्फ कालो आंटी (47 वर्ष), मिशन कंपाउंड तखतपुर, राजेंद्र लहरे उर्फ राजेंद्र मसीह (38 वर्ष), कॉलेज पारा तखतपुर, सुनील कुमार टंडन (38 वर्ष), खुडियाडीह, हाल मुकाम मिशन कंपाउंड तखतपुर, भोलू उर्फ अभिमन्यु ओगरे (40 वर्ष), आजाद पारा, वार्ड क्र. 05 तखतपुर, गुलाम रजा खान उर्फ डब्बू (34 वर्ष), मुसलमान मोहल्ला, वार्ड नं. 06 तखतपुर, मुन्ना मसीह उर्फ राजकुमार मसीह (70 वर्ष), मिशन कंपाउंड तखतपुर, अब तक कुल 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 60, 13, 111 क्चहृस् एवं 4,5,6,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 04 सितंबर 2025