रायपुर(ईएमएस)। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार नव्या मलिक की मोबाइल कॉल डिटेल ने पुलिस की जांच को नया मोड़ दे दिया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि नव्या लगातार कारोबारियों के बेटों और कई युवा नेताओं के संपर्क में थी। अब पुलिस ने संदिग्धों की सूची तैयार कर पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, नव्या के मोबाइल और चैट्स से 350 से ज्यादा नंबर बरामद हुए हैं। वह इनसे लगातार संपर्क में रहती थी, ड्रग्स सप्लाई करती थी और नाइट पार्टियों में भी शामिल होती थी। इन संपर्कों में स्पंज आयरन, सराफा और कपड़ा कारोबारियों के बच्चों के नाम प्रमुख रूप से सामने आए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि नव्या की सबसे ज्यादा बातचीत एक बड़े शराब कारोबारी के बेटे से होती थी और दोनों कई बार मुंबई की यात्राएं भी कर चुके हैं। पुलिस ने इन सभी संदिग्धों को सूचीबद्ध कर लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि नव्या के संबंध कई राजनीतिक दलों के युवा नेताओं से भी रहे हैं। अब तक केवल 5–6 लोगों से पूछताछ हुई है, जबकि बाकी से पूछताछ अभी बाकी है। वर्तमान में नव्या मलिक और अयान पुलिस रिमांड पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। चर्चा यह भी है कि पुलिस ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप से जुड़े मामले में नव्या के खिलाफ नई FIR दर्ज कर सकती है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 सितंबर 2025