व्यापार
04-Sep-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी 4 सितंबर 2025 को भारत में एनटार्क 150 लॉन्च करने जा रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटार्क 150 में कंपनी एयर-कूल्ड इंजन दे सकती है, जैसा कि मौजूदा एनटार्क 125 में मिलता है। हालांकि, इसके परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए कुछ अपग्रेड मिल सकते हैं। इंजन चाहे एयर-कूल्ड हो या लिक्विड-कूल्ड, इसमें सिंगल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड होगा। फीचर्स की बात करें तो नया एनटार्क 150 ऑल-एलईडी लाइटिंग, टीएफटी डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी जाएगी। कंपनी का मकसद युवाओं को एक ऐसा स्कूटर देना है, जो स्टाइलिश लुक्स, पावरफुल इंजन और हाई-टेक फीचर्स के साथ किफायती दाम में उपलब्ध हो। यह नया स्कूटर खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और इसका मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 और हीरो जूम160 जैसे हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर्स से होगा। सुदामा/ईएमएस 04 सितंबर 2025