राज्य
04-Sep-2025
...


- सुबह बेटी को दुलारने के बाद बंद किया दरवाजा - युवती ने उन पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया था बिजनौर (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब नायब तहसीलदार राजकुमार (40) ने अपने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली कनपटी पर लगाकर चलाई गई थी, जो सिर के आर-पार हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकुमार सुबह प्रयागराज से लौटे थे। घर पहुंचकर उन्होंने अपनी डेढ़ साल की छोटी बेटी शावी को प्यार-दुलार किया और फिर नहाने की बात कहकर कमरे में चले गए। करीब 20 मिनट तक कमरा बंद रहने के बाद अंदर से गोली चलने की आवाज आई। जब दरवाजा तोड़ा गया तो राजकुमार खून से लथपथ पड़े मिले। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें बीना प्रकाश अस्पताल पहुंचाया। मौके पर डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया लेकिन करीब डेढ़ बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बेटे की हालत देखकर पिता कुंवरपाल बिलख पड़े। राजकुमार मूल रूप से बागपत जिले के नांगल गांव के रहने वाले थे। वे अपने माता-पिता, पत्नी और दो बेटियों के साथ बिजनौर में रह रहे थे। राजकुमार की शादी वर्ष 2013 में शामली निवासी आंचल से हुई थी। बड़ी बेटी शिया 10 साल की है जबकि छोटी बेटी शावी डेढ़ साल की है। बताया जाता है कि अप्रैल 2024 में राजकुमार एक विवाद में भी घिरे थे, जब बिजनौर की एक युवती ने उन पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया था। मामले की जांच के बाद विवाद शांत हुआ, लेकिन उसी दौरान उनका तबादला नगीना तहसील कर दिया गया था। वर्तमान में वे बिजनौर सदर तहसील में पदस्थ थे। घटना के बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार के आवास को सील कर दिया है और पिस्टल व मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। कॉल डिटेल सहित अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।