-धमाके से पहले उठा धुंआ, वरिष्ठ कर्मचारी ने सभी को बाहर जाने को कहा नागपुर,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार देर रात विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में धमाका हो गया उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक जिले के बाजारगांव स्थित ‘सोलर एक्सप्लोसिव्स’ की आरडीएक्स इकाई में करीब साढ़े 12 बजे धमाका हुआ। जिसमें 25 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एनसीपी (एसपी) के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। विस्फोट कंपनी के सीबी-1 प्लांट में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट से पहले धुआ उठाता देखा गया, जिससे वरिष्ठ कर्मचारी सतर्क हो गए और उन्होंने तुरंत सभी को बाहर जाने को कहा। ज्यादातर कर्मचारी समय बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन प्लांट के अंदर मौजूद मयूर गणवीर नामक शख्स बाहर नहीं निकल पाया। कुछ ही क्षणों बाद, यूनिट में एक जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि इमारत के कई हिस्से कई मीटर दूर तक उड़कर गिरे। जानकाररी के मुताबिक उड़ते हुए मलबे ने कई श्रमिकों को घायल कर दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस, दमकल विभाग की टीमें और घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने पहले इंतजार किया कि कोई दूसरा विस्फोट न हो, फिर बचाव कार्य शुरू किया। बाद में, कूलिंग ऑपरेशन चलाया गया और मलबे में फंसे लोगों को बचाया। घायलों को शहर के अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया। ज़्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अभी अस्पताल में सात घायलों का इलाज चल रहा है। सिराज/ईएमएस 04सितंबर25 ---------------------------------