04-Sep-2025
...


- शहर से लगे हिलगना तालाब में डूबा युवक, रात को मृगवास थानांतर्गत पीपलखेड़ी में भी डूबा युवक गुना (ईएमएस) । गणेश विसर्जन की खुशियों के बीच जिले में दो दर्दनाक हादसे हो गए। अलग-अलग स्थानों पर तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक का शव प्रशासन ने सर्चिंग कर बरामद कर लिया, जबकि दूसरे युवक का 20 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल सका। इन घटनाओं से दोनों क्षेत्रों में मातम का माहौल बन गया। हिलगना तालाब में 17 वर्षीय किशोर की मौत पहली घटना कैंट थाना क्षेत्र के चिंताहरण के पास हिलगना तालाब की है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे नगाड़ा कॉलोनी निवासी कल्ला उर्फ राजकुमार केवट (17) पिता रामलाला केवट अपने तीन साथियों के साथ गणेश विसर्जन के लिए तालाब पर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी में उतरने के दौरान कल्ला गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी किशोरों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला और एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कई घंटों तक सर्चिंग की और किशोर को पानी से बाहर निकाला। एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कल्ला की गणेश प्रतिमा नगाड़ा कॉलोनी कुसमोदा में स्थापित की गई थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिपलखेड़ी में डोल ग्यारस देखने गया युवक डूबा दूसरी घटना मृगवास थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलखेड़ी की है। यहां बुधवार देर शाम डोल ग्यारस का अखाड़ा देखने पहुंचे इंदर सिंह भील अपने दोस्तों के साथ तालाब के पास गया, जहां अचानक पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया। घटना की जानकारी रात करीब 11 बजे मिली, जिसके बाद मृगवास थाना पुलिस, तहसीलदार और पंचायत सरपंच मौके पर पहुंचे। एसडीईआरएफ की टीम ने मध्यरात्रि से ही सर्चिंग शुरू कर दी थी, लेकिन गुरुवार देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका। घटनास्थल पर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही, हर कोई बेसब्री से तलाश पूरी होने का इंतजार कर रहा है। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)