06-Sep-2025
...


- दो किलो चांदी की सिल्ली ,24 महंगे मोबाइल सहित साढ़े सात लाख का माल बरामद भोपाल(ईएमएस)। जीआरपी भोपाल पुलिस टीम ने आदतन चोरी-झपटमारी करने वाले शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब साढ़े सात लाख का माल जप्त किया है। बदमाश आउटर पर ट्रेनों की स्पीड कम होने पर वारदातो को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। थाना प्रभारी निरी. जहीर खान ने जानकारी देते हुए बताया की आउटर पर लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातो की रोकथाम के लिये जीआरपी,आरपीएफ की टीम गठित टीम को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की दो सदिंग्ध व्यक्ति निशातपुरा आउटर के आसपास चोरी का सामान बेचने के लिये घूम रहे है। खबर मिलने पर टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनो संदेहियों को दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान निखिल रैकवार पिता मुन्ना उर्फ पप्पू रैकवार निवासी डी केबिन गौतमनगर और करन पिता ओमप्रकाश साहू (25) निवासी छोला के रुप में हुई। दोनो का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिसमें आरोपियो ने कई वारदातो को अंजाम देना बताया। दोनो बमदाशो ने खुलासा किया की दोनो को नशे की लत है, नशे की लत और मंहगे शौक पूरा करने के लिये ट्रेनो में चोरी करते थे। बदमाश आउटर पर ट्रेनों की धीमी रफ़्तार का फायदा उठाकर ट्रेनों में चढ़कर माल चोरी करते और कूदकर फरार हो जाते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ट्रेनों कई ट्रेनों से चोरी की गई दो किलो चांदी की सिल्ली, सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठ, 24 मोबाइल सहित साढे सात लाख का माल बरामद किया है। दोनो आरोपियो ने बताया की उन्होनें चोरी का अधिकतर माल अंकित कुरील पिता लक्ष्मण लाल कुरील (30) निवासी नवजीवन कालोनी छोला मंदिर को बेचा है। पुलिस ने अंकित कुरील को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो को को रिमांड पर लेकर उनसे अन्य वारदातो के संबध में पूछताछ की जा रही है। जुनेद / 6 सितंबर