जूनागढ़ (ईमएस)| जिले के मांगरोल में एक जर्जर इमारत के ढहने से दादा-पोते की मौत हो गई| यह घटना उस वक्त हुई जब दादा और पोता मोटर साइकिल पर जर्जर इमारत के निकट से गुजर रहे थे| तभी अचानक भरभराकर ढही इमारत के मलबे के नीचे दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई| जानकारी के मुताबिक जूनागढ़ जिले के मांगरोल शहर में चाय बाजार क्षेत्र में स्थित एक जर्जर इमारत अचानक भरभरा के ढह गई| यह इमारत काफी समय से बंद थी। दोपहर के समय यह घटना उस वक्त हुई जब मांगरोल के हुसैनभाई घांची और उनका पांच वर्षीय पोता चाय बाजार क्षेत्र से अपनी बाइक पर जा रहे थे। एक जर्जर मकान के पास से गुजरते समय अचानक पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई, जिससे दादा-पोते अपनी बाइक समेत मलबे में दब गए। जिसमें हुसैनभाई घांची और उनके पांच वर्षीय पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला कि इमारत के अचानक ढह जाने से एक आदमी और एक बच्चा इमारत के मलबे में फंस गए हैं, तो सभी ने तुरंत दोनों लोगों को इमारत के मलबे के नीचे से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन वे इमारत के मलबे में दबे दादा-पोते को बचाने में असफल रहे। दोनों लोगों को इमारत के मलबे से बाहर निकाला गया और मांगरोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में गहरा शोक छा गया। फिलहाल, मांगरोल पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। सतीश/04 सितंबर