राज्य
06-Sep-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के ग्राम उतरदा से बीएसएनएल के नए उपकरण, जिनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गयी है, वे चोरी हो गए हैं। बताया जा रहा हैं की चोरों ने 2 जी और 4 जी सिस्टम्स के पूरे सेट को एक बड़े मालवाहक वाहन में लादकर ले जाया। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि चोरी हुए उपकरणों का वजन कई टन है और इसमें दो लाख रुपये की बैटरी भी शामिल है। विभागीय प्रयासों के बावजूद, पुलिस में समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। 07 सितंबर / मित्तल