04-Sep-2025
...


- खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। बिलखिरिया थाना इलाके में खेत पर काम करने गये एक युवक की करंट लगने से जान चली गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम कराने के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए हादसे के कारणो की जॉच शुरु की। मर्ग जांच में खेत मालिक की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ लापरवाही पूर्वक काम कराने का मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम अमझरा में रहने वाला हिमेश पुत्र वसीम मियां (18) मेहनत-मजदूरी का काम करता था। बीती सुबह गांव में रहने वाला हरी कुर्मी उसे काम कराने के लिये अपने खेत पर लेकर गया था। हिमेश के साथ गांव के कई अन्य महिला-पुरुष भी काम करने पहुंचे थे। सभी लोगों को धान के खेत पर निराई का काम करना था। इस खेत पर मोटर पंप वाला बिजली का तार पड़ा हुआ था। बताया गया है की तार देख मजदूरों ने काम करने से मना किया तब हरी ने कहा की इस तार में करंट नहीं है। उसके कहने के बाद सभी लोग खेत पर काम करने लगे। निराई करते हुए हिमेश तार के नजदीक पहुंचा और आगे के काम के लिये तार को हटाने लगा। उसी दौरान हिमेश को कंरट का जोरदार झटका लगा और वो वही पर बेसूध होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए रायसेन रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग जांच के बाद हरी कुर्मी के खिलाफ लापरवाही पूर्वक काम कराने का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 4 सितंबर