राज्य
04-Sep-2025


मंदिरों में चोरी करने शातिर बदमाश ने बनायी थी गैंग जबलपुर, (ईएमएस)। मझौली थानान्तर्गत प्रसिद्ध विष्णु वराह मंदिर व जैन मंदिर ताला तोड़कर भगवान की प्रतिमा, छत्र व दो दान पेटियों से नगदी चुराने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गये आरोपियों में क्षेत्र का एक शातिर बदमाश भी शामिल है जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग बनायी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से पारसनाथ भगवान की मूर्ति व दान पेटी से चुराये 19 हजार रूपए चांदी का छत्र, एक मोबाईल फोन व मंदिरों के ताले तोड़ने वाले के औजार जब्त किये हैं। मझौली पुलिस ने बताया कि मझौली स्थित विष्णु वराह मंदिर में श्रीकांत तिवारी मुख्य पुजारी है कल रात लगभग 2 बजे वह अपने घर सो रहा था तभी मंदिर के चौकीदार राजेश सेन ने उसे फोनकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर सफेद गमछा बांधकर शंकरजी के मंदिर के ओर से विष्णु वराह मंदिर में चोरी करने दाखिल हुआ है। तभी चौकीदार राजेश सेन की नींद खुल गयी उसने आवाज लगायी तो उक्त व्यक्ति तेजी से भागने लगा वह पकड़ने दौड़ा तब तक वह भाग चुका था चौकीदार राजेश ने चैक किया तो उसका मोबाईल गायब था। घटना की सूचना पर पहुंची मझौली पुलिस ने विष्णु वराह मंदिर के आसपास तलाशी ली तो कुछ दूरी पर स्थित जैन मंदिर में चोरी करने के लिए शटर का ताला तोड़कर चोरों के मंदिर के अंदर होने की जानकारी मिली पुलिस ने मोहल्ला के लोगों के सहयोग से जैन मंदिर तथा उससे जुडे मकानों की घेराबंदी की तो चोरी का सामान एक व्यक्ति जैन मंदिर की छत से लगे आभांश जती के घर की छत पर कूदकर भागने लगा जिसे स्थानीय जनों के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाश अनुराग दुबे था। पूछताछ के दौरान आरोपी अनुराग दुबे ने अपने साथियों आभांश जति व अखंड राजपूत के साथ मिलकर चोरी की नियत से विष्णु वराह मंदिर में घुसकर चौकीदार का मोबाइल चुराना तथा समीप ही जैनमंदिर से भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा व दान पेटी से 19 हजार रूपए चुराने की बात बतायी। पुलिस ने पोला रोड तालाब के पास दबिश देकर भागने की फिराक में खड़े आभांस जति व अखंड राजपूत को भी दबोच लिया। सुनील साहू / मोनिका / 04 सितबंर 2025/ 01.31