राज्य
04-Sep-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। तिलवारा थानान्तर्गत कल रात जहर खाने से गंभीर एक महिला को ईलाज के लिए उसके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां दूसरे दिन सुबह महिला की मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। तिलवारा पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि रमनगरा तिलवारा निवासी श्रीमती मंजू पटेल ने कल रात साढे तीन बजे घर में किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसे हालत बिगड़ने पर निखिल पटेल ने ईलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां दूसरे दिन सुबह सवा पांच बजे उसकी मौत हो गई। सुनील साहू / मोनिका / 04 सितबंर 2025/ 01.32