राज्य
04-Sep-2025


सूरत (ईएमएस)| शहर के रांदेर क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटर साइकिल एक बिजली के खंभे से टकरा गई| इस हादसे में बाइक सवार की गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई| रांदेर क्षेत्र के तास्कंद रोड पर यह घटना उस समय हुई जब बाइक सवार नौकरी से छूटकर अपने घर जा रहा था| जानकारी के मुताबिक सूरत के रांदेर क्षेत्र के सुल्तानिया जिमखाना स्थित जहांगीरपुरा स्ट्रीट मुहल्ले में रहनेवाला 30 वर्षीय सुमित राकेश डोडिया अपनी मोटर साइकिल पर तास्कंद रोड से गुजर रहा था| उस वक्त तेज रफ्तार बाइक धमाके के साथ बिजली के खंभे से जा टकराई| टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार सुमित बुरी तरह घायल हो गया और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया| मृतक के चचेरे भाई यश ने बताया कि सुमित शहर के अडाजण क्षेत्र स्थित नमकीन की दुकान में काम करता था| रोज की भांति नौकरी से छूटकर सुमित मोटर साइकिल पर अपने घर की ओर लौट रहा था| लेकिन घर पहुंचने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया| यश ने बताया कि हादसे के बाद काफी समय तक सुमित घटनास्थल पर तड़पता रहा और आखिरकार वहीं दम तोड़ दिया| डेढ़ साल पहले ही सुमित की शादी हुई थी, फिलहाल उसकी कोई संतान नहीं है| सूरत की रांदेर पुलिस मामले की जांच कर रही है| सतीश/04 सितंबर