जबलपुर, (ईएमएस)। पनागर थानान्तर्गत कल रात लगभग साढे आठ बजे ग्राम रैपुरा में एक व्यक्ति अपने दामाद के साथ घर के सामने बैठा था तभी तीन लोग आये और उससे शराब पीने पैसे मांगने लगे मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर किसी चीज से हमला कर सिर व हाथ में गंभीर चोटे पहुंचायी बाद में हमलावर धमकाते हुए भाग गये। पनागर पुलिस ने बताया कि ग्राम रैपुरा निवासी बालगोविंद केवट कल रात लगभग साढे आठ बजे अपने दामाद नितिन केवट के साथ घर के सामने बैठा था तभी राजकेवट आर्यन केवट व हर्ष केवट आये और गाली गलौज करते हुए उससे शराब पीने पैसे मांगने लगे मना करने पर आरोपियों ने उस पर धारदार चीज से हमला कर सिर व हाथ में गंभीर चोटें पहुंचायी । सुनील साहू / मोनिका / 04 सितबंर 2025/ 01.32