राज्य
04-Sep-2025


-पत्र के जरिए 500 करोड़ की फिरौती मांगी भोपाल,(ईएमएस)। अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं, इसका ताज़ा उदाहरण मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले से सामने आया है। यहां पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को डाक से धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें उनसे 500 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी मांगी गई है। पत्र में लिखा गया कि रकम न देने पर उन्हें जान से मार दिया जाएगा। जानकारी अनुसार यह धमकी भरा पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले के बारा थाना क्षेत्र के लोहगारा निवासी संदीप सिंह द्वारा भेजा गया बताया जा रहा है। आरोपी ने खुद को दस्यु सरगना हनुमान गिरोह का साथी बताया है। पत्र में लिखा गया कि जज साहिबा को रकम लेकर 1 सितंबर की शाम 7:45 बजे यूपी-एमपी बॉर्डर के बड़गड़ जंगल में आना होगा। इस मामले की शिकायत सोहागी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रीवा एसपी विवेक सिंह ने मीडिया को बताया कि पत्र रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा गया था और इसमें पांच अरब रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश रवाना हो गई है। क्यों लिखा गया धमकी भरा पत्र? फिरौती की इतनी बड़ी मांग के पीछे की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा होगा कि उसने यह पत्र क्यों लिखा और क्या उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि है। यह मामला मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि पहली दफा किसी न्यायाधीश को इतनी बड़ी रकम की फिरौती के लिए सीधे पत्र भेजकर धमकाया गया है। हिदायत/ईएमएस 04सितंबर25