राज्य
04-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के बुराड़ी अथॉरिटी में बाढ़ का पानी भरने से वाहनों की फिटनेस जांच का काम ठप हो गया है। जिसके कारण विभाग ने रविवार तक सेंटर बंद कर दिया है। ऑटो चालकों के संगठनों ने फिटनेस जांच में देरी पर लगने वाले जुर्माने को माफ करने की मांग की है। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से जुर्माने माफी के लिए फाइल मुख्यालय भेजी गयी है। भारी के पानी ने दिल्ली-एनसीआर में हालत खराब दिये हैं। परिवहन विभाग की बुराड़ी अथॉरिटी में भी पानी भर गया है। ऑटो चालकों के विभिन्न संगठनों ने फिटनेस जांच में देरी होने पर जुर्माना माफ करने की मांग की है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/04/ सितंबर /2025