राज्य
04-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण वजीराबाद पुल को बंद कर दिया गया है। हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है जो 207.48 मीटर तक पहुंच गया है। स्कूल के बच्चे पैदल पुल पार करने को मजबूर हैं जबकि वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। ट्रैफिक को डायवर्ट करने से जाम लग रहा है। इस नजारे के बीच स्कूल के बच्चे पैदल पुल पार करने को मजबूर हैं, जबकि वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। खजूरी से ट्रैफिक को डायवर्ट कर उस्मानपुर पुश्ता रोड से शाहदरा जीटी रोड की ओर भेजा जा रहा है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/04/ सितंबर /2025