खेल
05-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि 9 सितंबर से यूएई में होने वाले एशिया कप में बांग्लादेश की टीम लीग चरण में ही बाहर हो जाएगी। चोपड़ा ने कहा कि ग्रुप बी से श्रीलंका, अफगानिस्तान की टीम क्वॉलिफाई कर सकती है। ग्रुप बी में बांग्लादेश के अलावा आकाश चोपड़ा ने कहा, “बांग्लादेश की टीम वैसे तो बहुत अच्छा करती आ रही है पर अब वे ग्रुप ऑफ डेथ में हैं। इसमें श्रीलंका भी है, अफगानिस्तान भी वहीं पर है और हॉन्ग कॉन्ग चौथी टीम है। अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान को हराकर अपनी ताकत दिखायी है। वहीं बांग्लादेश की राह कठिन है। उसकी तेज गेंदबाजी ठीक है पर उसके पास अच्छे स्पिनर नहीं हैं। ” उन्होंने आगे कहा, कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जबकि पाने के लिए बहुत कुछ है, क्योंकि पिछले कई समय से वह आरसीसी टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर रहे हैं। एक समय होता था ये अच्छा करते थे और दावेदार होते थे, लेकिन अब सिर्फ भागीदार होते हैं। आकाश ने कहा, मुझे तो लग रहा है कि ये आगे नहीं जा पायंगे। वहीं अफगानिस्तान श्रीलंका असल में इस ग्रुप से क्वॉलिफाई करते नजर आ रहे हैं, जो ग्रुप ऑफ डेथ है। अफगानिस्तान अब एक अच्छी टीम बन गयी है। इसके अलावा एक से अधिक देशों के टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। गिरजा/ईएमएस 05 सितंबर 2025