- सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के पार नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुख देखा गया। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और जीएसटी स्लैब में संभावित कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों की उछाल के साथ 81,012.42 पर खुला। हालांकि शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच सुबह 9:25 बजे यह 199.70 अंक की बढ़त के साथ 80,917.71 पर कारोबार कर रहा था। उधर एनएसई का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 24,818.85 पर खुला और 53.40 अंक की बढ़त लेते हुए 24,787 पर ट्रेड कर रहा था। घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की नजर अब विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों और सिन गुड्स कंपनियों पर है, क्योंकि सरकार ने इन पर अतिरिक्त टैक्स लगाने की घोषणा की है। यह टैक्स कंपनजेशन सेस खत्म होने के बाद भी जारी रहेगा। वहीं एशियाई बाजारों में भी शुक्रवार को जोरदार तेजी रही। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.39 फीसदी चढ़ा, जबकि साउथ कोरिया का कॉस्पी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 क्रमशः 0.26 फीसदी और 0.58 फीसदी ऊपर बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जापानी ऑटो शुल्क में कटौती और चिप उत्पादकों पर सख्ती के फैसले ने वैश्विक बाजारों को सहारा दिया। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। एसएंडपी 500 में 0.80 फीसदी, नेस्डेक में 1 फीसदी और डाउ जोंस में 0.90 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। सतीश मोरे/05अगस्त ---