-विमान में 161 यात्री थे सवार, सभी सुरक्षित, तकनीकी टीम कर रही जांच इंदौर,(ईएमएस)। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान (एएक्सबी1028) को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब पायलट ने एटीसी को विमान का एक इंजन बंद हो जाने की जानकारी दी। इंदौर में शुक्रवार को एयर इंडिया के विमान की इमर्जेंसी लेडिंग कराई गई। विमान का हवा में ही इंजन बंद हो गया जिसके बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में 161 यात्री सवार थे। सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और सीआईएसएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। गनीमत रही कि विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। मीडिया रिपोर्ट में एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सुबह दिल्ली से इंदौर आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान को सुबह 09.54 बजे सुरक्षित उतरा गया। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। विमान रनवे-02 पर खड़ा है और तकनीकी टीम खराबी इसकी जांच कर रही है। बता दें इसी साल जून में एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद में क्रैश हो गया था जिसमें एकमात्र यात्री जिंदा बचा था। लंदन के लिए उड़े विमान के दोनों इंजन टेक ऑफ के तुरंत बाद बंद हो गए थे। विमान एक मेडिकल कॉलेज कैंपस पर गिरा था। घटना स्थल पर मौजूद कई लोगों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी। सिराज/ईएमएस 05सितंबर25