अंतर्राष्ट्रीय
06-Sep-2025
...


-व्हाट्सएप के आईओएस और मेकओएस वर्जन में गंभीर खामी पाई गई सैन फ्रांसिस्कों (ईएमएस)। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक हाई-रिस्क सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है। एजेंसी ने कहा है कि अगर ऐप को अपडेट नहीं किया गया तो यूजर्स का डाटा खतरे में पड़ सकता है। सीईआरटी-इन ने बताया कि व्हाट्सएप के आईओएस और मेकओएस वर्जन में एक गंभीर खामी पाई गई है। यह खामी लिंक्ड डिवाइस हैंडलिंग से जुड़ी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई अटैकर इस कमजोरी का फायदा उठाता है तो वह यूजर्स को फेक या मालिशियस लिंक पर क्लिक करवाकर उनके प्राइवेट चैट्स और संवेदनशील डाटा तक पहुंच सकता है। व्हाट्सएप फार आईओएस, व्हाट्सएप बिजनेस फॉर आईओएस, व्हाट्सएप फॉर मेक इन वर्जन्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सबसे ज्यादा खतरा है। सीईआरटी-इन ने सलाह दी है कि सभी यूजर्स तुरंत अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। सीईआरटी-इन ने यह भी बताया कि यह कमजोरी खतरनाक है, लेकिन अगर इसे एप्पल के एक दूसरे बग के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया गया तो अटैकर्स और ज्यादा पावरफुल हो सकते हैं। इसका मतलब है कि हैकर्स को यूजर डाटा चुराने के कई रास्ते मिल जाते हैं। सुरक्षित रहने के लिए व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। अनजाने मैसेज या यूआरएल को तब तक ना ओपेन करें, जब तक ऐप पूरी तरह अपडेट ना हो। फिलहाल व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि कंपनी आमतौर पर सिक्योरिटी से जुड़ी दिक्कतों फटाफट पैच कर देती है। व्हाट्सएप भारत में करोड़ों यूजर्स का फेवरेट मेसेजिंग ऐप है। ऐसे में यह सिक्योरिटी से जुड़ी खामी बड़े पैमाने पर यूजर्स को प्रभावित कर सकती है। चेतावनी को हल्के में ना लें और तुरंत ऐप अपडेट करें, वरना आपके चैट्स और पर्सनल डाटा खतरे में पड़ सकते हैं। सिराज/ईएमएस 06 सितंबर 2025