ट्रेंडिंग
08-Sep-2025
...


वॉशिंगटन(ईएमएस)। यूएस ओपन का फाइनल मैच देखने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मैच में दर्शक दर्शकों ने तालियों के साथ हूटिंग के साथ उनका मैच में स्वागत किया। दरअसल, यूएस ओपन 2025 के फाइनल मैच के लिए रोलेक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति को नैच देखने के लिए आमंत्रित किया था। ट्रंप को आर्थर ऐश स्टेडियम में स्पॉन्सर के सुइट में जगह दी गई थी। वह अपने मंत्रिमंडल और परिवार के सदस्यों के साथ स्टेडियम में मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले ही मैदान में पहुंच गए थे। मगर, मैच शुरू होने से पहले नेशनल ऐंथम के दौरान कैमरा जैसे ही उनके ऊपर फोकस किया… लोग जोर-जोर से चिल्ला कर हूटिंग करने लगे। हालांकि, ट्रंप ने कोई प्रतिक्रिया न देते हुए केवल स्माइल करते रहे। मगर, ये जानना जरूरी है कि ट्रंप के खिलाफ दर्शकों ने हूटिंग क्यों की? दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के मैच में आने की वजह से मैच देखने आने वाले दर्शकों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रंप के आने की वजह से आर्थर ऐश स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सभी इंट्री गेट पर सुरक्षाकर्मियों की फौज खड़ी थी। इसकी वजह से लोगों को स्टेडियम में घुसने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हजारों लोग लाइन में घंटों तक खड़े रहे। 24 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम मैच शुरू होने के 45 मिनट तक केवल एक चौथाई ही भरा था क्योंकि काफी दर्शक ट्रंप की वजह से लाइन में लगकर सुरक्षा जांच से गुजर रहे थे। ट्रंप के आने की वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे स्टेडियम को स्कैन किया, अंदर आने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही थी, जिसके वजह से कई दर्शक एक घंटे की देरी से स्टेडियम में पहुंचे। उन्होंने इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप को इसका जिम्मेदार बताया। स्टेडियम में आने वाले एक दर्शक ने खिझते हुए कहा, ‘ट्रंप सौ फीसदी ऐसा ही है… बहुत स्वार्थी है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसे व्यक्ति में थोड़ी भी विनम्रता होगी, ताकि वह यह जान सके कि उसके यहां होने के कारण इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, खासकर ऐसे शहर में जो उससे नफरत करता है। लोगों की निराशा पर सीक्रेट सर्विस ने कहा, हम मानते हैं कि राष्ट्रपति की यूएस ओपन यात्रा के लिए बढ़ाई गई। सुरक्षा व्यवस्था के कारण उपस्थित लोगों को देरी हुई होगी। हम हर प्रशंसक को उनके धैर्य और समझ के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। राष्ट्रपति द्वारा भाग लिए जाने वाले किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए कड़े सुरक्षा उपाय मानक हैं, चाहे उनकी पार्टी या लोकप्रियता कुछ भी हो। वीरेंद्र/ईएमएस/08सितंबर2025