वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल डिनर के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक से उनकी कंपनी के निवेश को लेकर सवाल दागे। ट्रंप ने कहा कि एप्पल अब घर लौट रही है। ट्रंप का यह इशारा भारत में एप्पल की बढ़ती गतिविधियों की ओर था। यह बातचीत मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसाफ्ट सीईओ सत्या नडेला की मौजूदगी में हुई। ट्रंप ने टिम कुक से कहा आप पहले कहीं और थे, अब घर लौट रहे हैं। अमेरिका कितना निवेश करोगे? कुक ने जवाब दिया 600 अरब डॉलर। साथ ही उन्होंने ट्रंप की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने ऐसा माहौल बनाया जिससे हम अमेरिका में बड़ा निवेश कर सकें। यह आपकी नेतृत्व क्षमता और नवाचार पर ध्यान को दर्शाता है। बता दें हाल ही में ट्रंप ने टिम कुक से नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्हें एप्पल का भारत में प्रोडक्शन बढ़ाना पसंद नहीं है। ट्रंप ने कुक से कहा कि मेरे दोस्त, मैंने तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार किया है। अब तुम यहां 600 अरब डॉलर का निवेश करने आ रहे हो, लेकिन सुन रहा हूं कि तुम भारत में भी निर्माण कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में निवेश करो। एप्पल ने चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन बढ़ाना शुरू किया है। कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले सालों में दुनिया भर में बिकने वाले 25 फीसदी आईफोन भारत में बने। एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल भारत में अपनी उत्पादन क्षमता को चार करोड़ यूनिट्स से बढ़ाकर 6 करोड़ यूनिट्स करने के लिए करीब 2.5 अरब डॉलर का निवेश करने की तैयारी कर रही है। सिराज/ईएमएस 06 सितंबर 2025