- एक युवक तेज बहाव में बहा, वीडियो वाइरल धार (ईएमएस)। जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग पुल-पुलियों और रपटों पर बहते पानी से गुजरने की कोशिश कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। गंधवानी क्षेत्र में गंधर्व नदी पर बना रपट शुक्रवार दोपहर बाद तेज बहाव के कारण डूब चुका था। प्रशासन ने इस रास्ते पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी थी, लेकिन शराब के नशे में धुत एक युवक ने चेतावनी को नजरअंदाज कर रपट पार करने की कोशिश की। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बह गया। कुछ देर तक युवक पानी में डूबा रहा, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए। मानो अब उसकी जान नहीं बचेगी। लेकिन कुछ समय बाद युवक बहते-बहते किनारे की ओर आया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और लकड़ी का सहारा देकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों की सतर्कता से युवक की जान बच गई, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। - लाइव वीडियो आया सामने यह पूरी घटना ग्रामीणों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक तेज बहाव में कैसे संघर्ष कर रहा था और किस तरह ग्रामीणों ने उसे बचाया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि युवक कुछ मिनट और पानी में फंसा रहता तो उसकी जान जा सकती थी। लोकेश चौहान/ईएमएस