राज्य
06-Sep-2025
...


गरियाबंद (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने मैनपुर थाना इलाके के गोबरा पहाड़ी जंगल में नक्सलियों के खुफिया डंप को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में सिंगल शॉट बैरल, स्टील कंटेनर से बने आईईडी बम, नक्सल साहित्य, 57 फटाखा बम और नक्सली वर्दी सहित कई सामान जब्त किए गए। जिला पुलिस बल की ई-30 ऑपरेशन टीम ने गरियाबंद, धमतरी और नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाए गए हथियार और सामग्री को बरामद किया। एसपी निखिल राखेजा ने कार्रवाई की पुष्टि की और बताया कि बरामद सामग्री नक्सलियों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखी गई थी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)06 सितंबर 2025