- खंडवा में ईद जुलूस में भगवा ध्वज पर लिखा गया इस्लाम जिंदाबाद सागर/खंडवा (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के सागर जिले में ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर निकली बाइक रैली में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। रैली का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदौस कुरैशी, पम्मा कसाई, शहबाज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को राहतगढ़ बस स्टैंड से शुरू हुई इस रैली ने बड़ा बाजार, बस स्टैंड और परकोटा होते हुए तीनबत्ती तिराहे तक पहुंचकर माहौल गर्मा दिया। -खंडवा में ईद जुलूस पर विवाद इसी बीच खंडवा जिले में ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान भी विवाद हुआ। जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने भगवा ध्वज पर इस्लाम जिंदाबाद लिख दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर विरोध दर्ज कराया गया है। दोनों घटनाओं के बाद हिंदू संगठनों ने प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।