राज्य
06-Sep-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। जिले के बोरसी स्थित शासकीय स्कूल परिसर में अंधविश्वास फैलाने वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तंत्र विद्या का प्रयोग करते हुए कोयल की बलि दे दी। सुबह जब शिक्षक और छात्र स्कूल पहुंचे तो उन्होंने स्टाफ रूम के सामने खून से सना पक्षी, नींबू, सिंदूर और बनी हुई रंगोली देखी। यह दृश्य देखकर सभी दहशत में आ गए। घटना की जानकारी शिक्षकों ने वीडियो बनाकर बीईओ राजेश्वरी चंद्राकर को दी। डर दूर करने के लिए बैगा को बुलाकर नींबू-अगरबत्ती से टोटके की काट करवाई गई और बच्चों को समझाया गया। मामले की शिकायत डीईओ अरविंद मिश्रा के निर्देश पर पदमनाभपुर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने स्कूल परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल आरोपी अज्ञात है। बीईओ राजेश्वरी चंद्राकर ने बताया कि यह घटना शरारती तत्वों द्वारा अंधविश्वास फैलाने की कोशिश है। बच्चों और शिक्षकों को समझाया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।