व्यापार
05-Sep-2025
...


- सोना 1,06,676 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,23,500 रुपए प्रति किलो नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, जबकि चांदी की शुरुआत कमजोर रही लेकिन बाद में उसमें तेजी लौटी। एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 259 रुपए की तेजी के साथ 1,06,676 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछला बंद 1,06,417 रुपए था। इस समय यह 363 रुपए की बढ़त के साथ 1,06,780 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान दिन का उच्चतम स्तर 1,06,810 रुपए और न्यूनतम 1,06,639 रुपए रहा। इस सप्ताह सोना 1,07,226 रुपए के उच्च स्तर को छू चुका है। दूसरी ओर चांदी का दिसंबर वायदा 420 रुपए की गिरावट के साथ 1,23,500 रुपए प्रति किलो पर खुला, जबकि पिछला बंद 1,23,920 रुपए था। हालांकि बाद में इसमें तेजी लौटी और यह 609 रुपए की बढ़त के साथ 1,24,529 रुपए पर पहुंच गया। दिन का उच्च स्तर 1,24,826 रुपए और न्यूनतम 1,23,500 रुपए रहा। इस सप्ताह चांदी 1,26,300 रुपए तक पहुंच गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई, लेकिन बाद में तेजी देखी गई। कॉमेक्स पर सोना 3,602 रुपए प्रति औंस पर खुला और खबर लिखे जाने तक 3,609.10 पर कारोबार कर रहा था। चांदी 41.31 डॉलर पर खुलकर 41.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची। सोने-चांदी की इस तेजी से निवेशकों में फिर से रुचि देखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में ये रुझान जारी रह सकता है। सतीश मोरे/05अगस्त ---