राष्ट्रीय
06-Sep-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत-अमेरिका संबंधों में हाल के दिनों में टैरिफ नीति को लेकर तनाव के बाद अब माहौल बदलता दिखाई दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त और महान नेता बताया है। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हुए भारत-अमेरिका रिश्तों के सकारात्मक मूल्यांकन का पूर्ण समर्थन किया। इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने अहम बयान देते हुए दोनों नेताओं के संबंधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के प्रति दिखाए गए रुख पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी निश्चित रूप से दोनों देशों की साझेदारी को अत्यधिक महत्व देते हैं। जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप की बात है, प्रधानमंत्री का उनका व्यक्तिगत संबंध हमेशा से बहुत अच्छा रहा है। हम लगातार अमेरिका के साथ जुड़े हुए हैं। यही इस समय की सच्चाई है। गौरतलब है कि ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेद बढ़ रहे थे, लेकिन अब बातचीत और सहयोग से रिश्तों को मजबूती देने के संकेत मिल रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि व्यक्तिगत स्तर पर मोदी-ट्रंप की नजदीकी ने राजनीतिक और आर्थिक मतभेदों को कम करने में मदद की है। अमेरिका का बदला हुआ सुर और भारत की सकारात्मक प्रतिक्रिया दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक सहयोग का संकेत है। रक्षा, ऊर्जा और तकनीक के क्षेत्र में साझेदारी आगे और मजबूत हो सकती है। हिदायत/ईएमएस 06सितंबर25