क्षेत्रीय
06-Sep-2025
...


- रतलाम से पत्नि का इलाज कराने आया था भोपाल भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके के के गणेश नगर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद घर से दूर जाकर उसके पति ने फांसी लगा ली। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का कहना है कि पति ने पत्नि की हत्या के बाद आत्महत्या की है। थाना पुलिस के अनुसार, मृतक जीवन आदिवाल (34) मूल रूप से रतलाम जिले के जमनिया शंकर गांव का निवासी था। आठवीं तक पढ़ा जीवन मिक्सर और कुकर सुधारने का काम करता था। उसकी रतलाम में ही दुकान थी। उसकी पत्नी शोभा आदिवाल गृहिणी थी। जीवन तीन दिन पहले पत्नी शोभा आदिवाल का इलाज कराने भोपाल आया था। दंपति अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ गणेश नगर स्थित भाई जितेंद्र के घर पर रुका हुआ था। बीती दोपहर जब जितेंद्र और उसकी पत्नी काम पर गए थे, तब घर में जीवन, शोभा और उनका बेटा मौजूद थे। करीब 12 बजे बेटा खेलने के लिए बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद जीवन भी घर से निकल गया। कुछ देर बाद जब बेटा वापस घर लौटा तो उसे मॉ का शव बाथरुम मे पड़ा नजर आया। उसने शोर मचाया जिससे पर पड़ोसी इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। इस बीच थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि घर से करीब पॉच किलोमीटर दूर एक पेड़ पर जीवन का शरीर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। मामला कायम कर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर भोपाल पहुंचे मृतक जीवन के पिता सत्यनारायण आदिवाल ने शुरुआत में पुलिस को बताया है की जीवन की बेटी ने रतलाम में तीन महीने पहले किन्ही कारणों से आत्महत्या कर ली थी। बेटी की खुदकुशी से जीवन और शोभा काफी तनाव में रहने लगे थे। उनका इलाज भी चल रहा था। घर में मौजूद जीवन और उसके छोटे भाई के बच्चो ने पुलिस को बताया कि जीवन नहाने के लिये बाथरुम गया था, उसने शोभा को आवाज लगाई। थोड़ी देर बाद जीवन बाहर आया और बाइक लेकिर तेजी से चला गया। कुछ देर बाद जब बच्चे ने शोभा का शव बाथरूम में पड़ा देखा। शोभा के गले पर नाखून के निशान मिले हैं। आशंका है की पत्नी की हत्या के बाद जीवन बाइक से बगली मिसरोद के जंगल में गया। और यहां उसने नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है की फिलहाल हादसे के कारण साफ नहीं हो सके हैं। मामले की हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच की जा रही है। दोनों शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जुनेद / 6 सितंबर